Gold Price Today 26th August 2022: पिछले तीन दिन से सोने-चांदी के भाव में चल रही तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया और सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ एमसीएक्स बाजार में सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख दिखाई दिया. पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि सोने-चांदी के भाव में उठा-पटक का दौर चल रहा है.
चांदी के रेट में 200 रुपये की गिरावट
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत में फिर से गिरावट देखने को मिली. चांदी में करीब 200 रुपये किलो की टूट दर्ज की गई. गुरुवार को 52 हजार के ऊपर पहुंचने वाला 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price) फिर से 52 हजार के नीचे आ गया. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, एक किलो चांदी का भाव करीब 200 रुपये गिरकर 55697 रुपये पर पहुंच गया.
MCX पर दिखा मिला-जुला रुख
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने के रेट में गिरावट देखी गई. अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 82 रुपये गिरकर 51620 रुपये पर देखा गया. इसके अलावा दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 56410 पर चल रहा है. सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 43 रुपये की मामूली तेजी के साथ 55432. रुपये पर कारोबार कर रही है. पिछले हफ्ते चादी में बड़ी गिरावट देखी गई थी.
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड 51700 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47548 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38931 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 30366 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. अधिकतर लोग 22 कैरेट वाले सोने के ही आभूषण खरीदते हैं, इसका रेट 47548 रुपये है.