देखिए वीडियो : ट्रेक्टर और टॉर्च की रोशनी में खुले मैदान में हुआ पोस्टमार्टम |

0
5

जशपुर | स्वास्थ्य महकमे एक बार फिर सवालों घेरे में है | जिसने संवेदना शब्द को ही मूक कर दिया है,जो कोतबा में हुआ वो समाज को स्तब्ध कर गया है । दरअसल  सड़क हादसे में भोगेंद्र साय नामक युवक की मौत हो गई थी | इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया | वहां पोस्टमार्टम के लिए करीब साढ़े छ घंटे के इंतजार के बाद हुआ | बताया जा रहा है कि  ए एस ठाकुर शाम पौने आठ बजे पीएम स्थल पहुँचे और शव को ट्रेक्टर से उतार ज़मीन पर रख ट्रेक्टर और टॉर्च की रोशनी में पोस्टमार्टम किया । जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली तो उन्होंने गहरी नाराज़गी जताई और जाँच के आदेश दे दिए हैं | उन्होंने कहा कि विशिष्ट परिस्थिति में शाम के बाद पीएम होता है, इसके लिए कलेक्टर की अनुमति लेनी होती है, मामले की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं |  दोषी हुए तो कार्यवाही होगी | 

https://youtu.be/niMoSona4Ug