Sex Racket का भंडाफोड़ : राजधानी के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मैनेजर समेत 4 गिरफ्तार

0
36

पटना : राजधानी के एक होटल में देह व्यापार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वहां अक्सर आपराधिक किस्म के लोगों का आना-जाना लगा रहता था. पुलिस ने होटल से चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं. पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो बोर की गोली और 10 पैकेट ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में एक होटल में देह व्यापार चल रहा था. होटल में मैनेजर ही सेक्स रैकेट चलाता था और यहां अपराधियों का आना-जाना भी लगा रहता था. होटल के मैनेजर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा न हो इस कारण होटल के रजिस्टर में संदिग्ध लोगों की इंट्री नहीं की जाती थी. होटल के मैनेजर को डर था कि कहीं जांच में कोई खुलासा न हो, इस कारण मैनेजर रजिस्टर में अपराधियों की इंट्री नोट नहीं करता था.

फिलहाल पुलिस ने होटल से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद वहां हड़कंप मच गया है. दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि यहां गोला रोड के एक होटल में अपराधी किस्म में लोग रह रहे थे. होटल में जब छापेमारी की गई तो वहां से चार लोग मिले. उनकी तलाशी लेने के बाद उनके पास से एक देसी कट्टा, दो बोर की गोली और 10 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद किया गया. आरोपियों से पूछताछ जारी है.