छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत देखने को मिली है | यहां कोंडासावली में CRPF कैंप के पास नक्सलियों ने जवानों को गुमराह करने के 7 IED बम लगाया था | IED मिलने के बाद जवानों की एक टीम के साथ बम स्क्वाड को मौके के लिए रवाना किया गया | जिसने समय रहते बम को डिफ्यूज कर एक बड़े हादसे को टाल दिया |
नक्सली मारे गए नक्सलियों को याद करने शहीदी सप्ताह दिवस मनाएंगे | उससे पहले ही जवानों को नुकसान पहुंचाने कई तरकीब निकाल रहे हैं | लेकिन उनके इस मंसूबे को जवान नाकाम कर दे रहे हैं |
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर जगरगुंडा मार्ग में जुड़वा नाले कैम्प से 600 मीटर दूर नक्सलियों ने 2 डमी पुतलो के नीचे 2 किलो और 3 किलो के 2 बम लगा दिये थे | नक्सलियों ने शातिराना अंदाज में बम ऑटो कनेक्ट तरीके से जोड़कर रखे थे | CRPF 231 के जवानों ने सूचना पर पहुँचकर बम को निष्क्रिय किया | एर्राबोर सप्ताहिक बाजार के पीछे वाले मैदान का है। जहां अब तक 7 IED बम मिले हैं, ये सभी बम सीरियल में लगे हुए थे | अभी तक कई बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है, जबकि कुछ को डिफ्यूज किया जा रहा है ।