Thease Planet Responsible for Debt: ग्रहों का प्रभाव हर इंसान की जिंदगी में रहता है. ग्रह अनुकूल हों तो रंक से राजा भी बना देते हैं. वहीं, प्रतिकूल स्थिति में घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो जाती है और इंसान दाने-दाने का मोहताज हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में तीन ग्रहों की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. इनकी वजह से बेवजह खर्च बढ़ता है. हालांकि, इन ग्रहों को शांत करने के उपाय भी बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि वे तीन ग्रह कौन से हैं और उनको शांत करने के क्या उपाय हैं.
शनि
हर जातक के कुंडली में शनि ग्रह जीवन में जरूर विराजमान होते हैं. एक बार जब ये आते हैं तो लंबे समय तक रुकते हैं. इसी समय इंसान को साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष का सामना करना पड़ता है. ये वक्त इंसान के लिए काफी मुश्किल भरा होता है. घर, परिवार, नौकरी सभी जगह से दिक्कतें आनी शुरू होती हैं.
राहु
इंसान राहु के नाम से ही घबरा जाता है. हालांकि, अगर राहु कुंडली में शुभ ग्रहों के साथ बैठा हुआ है तो परिणाम अच्छा भी मिलता है. वहीं, जब राहु अशुभ ग्रहों के साथ विराजमान होता है तो इंसान को काफी लाचार बना देता है. वह कर्ज के बोझ तले दब जाता है.
मंगल
ग्रहों के सेनापति मंगल की वजह से इंसान के ऊपर कर्ज बढ़ता है. जब किसी जातक की कुंडली में मंगल छठे, आठवें और दसवें भाव में आता है तो इंसान आत्मविश्वास की वजह से पैसों का निवेश कई जगह कर देता है. इसके लिए वह कई जगह से कर्ज भी लेता है. ऐसे में कई दफा इंसान को नुकसान भी उठाना पड़ता है और घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है.
उपाय
इन तीन ग्रहों की वजह से अगर घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और कर्ज का बोझ काफी बढ़ गया है तो रोजान सुबह के समय सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं और 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. हर रोज माथे पर केसर का तिलक लगाएं और महीने के सभी शुक्रवार तीन कुंवारी लड़कियों को खीर खिलाएं और कुछ लाल व पीले रंग के वस्त्र और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में कोई भी बेकार की चीजें न रखें, इससे कर्ज बढ़ता है. घर में जिस स्थान पर पैसा रखते हैं, उसके सामने शीशा लगाएं. कुबेर देवता की पूजा करने के बाद आशीर्वाद लें.