नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी है. शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जिसमें एक की मौत एवं एक व्यक्ति घायल है. कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्ति राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आतंकियों ने शोपियां के छोटीपोरा इलाके में एक सेब के बगान में गोलीबारी कर पंडितों को निशाना बनाया.
