video: इश्क को मुकम्मल मंजिल नहीं मिलती देख, प्रेमी ने लगाईं फांसी |

0
14

रायपुर / एक कहावत है किसी और से इश्क अब मुमकिन नहीं तुझे किसी और में देखने की अब हिम्मत नहीं कुछ इसी अल्फाज़ो के साथ प्रेम में डूबे दीपक ने अपनी जिंदगी इश्क के नाम पर निछावर कर दी | घटना रायपुर से सटे अमलेश्वर इलाके की है | जहाँ 19 वर्षीय दीपक किसी लड़की से प्रेम कर बैठा , हालांकि अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी प्रेमिका का नाम तो दर्ज नहीं किया पर ये साफ़ लिख दिया कि प्रेम में असफल होने के चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा | दीपक के घर के करीब ही एक पेड़ में तड़के आस पास के लोगो ने उसका शव लटकते देखा | शव को देख लोगो के पैरो तले जमीन खिसक गयी , फिर क्या था लोगो ने इसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच कर पंचनामे की कार्यवाही को अंजाम दिया | क्या कहना था जांच अधिकारी का आप भी सुनिए |     

https://youtu.be/4iHFvN9_97M