Indian Navy Recruitment 2022, Indian Navy 10+2 B Tech Cadet Entry: इंडियन नेवी ने 4 वर्षीय बीटेक कोर्स के लिए आवेदन मंगाए हैं. नेवी के 10+2 बी टेक कैडेट एंट्री स्कीम के तहत यह कोर्स है. कोर्स के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा. ध्यान दें की आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2022 से शुरू होगी.
वहीं उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के लिए 28 अगस्त तक का मौका दिया गया है. चयनित उम्मीदवारों को कोर्स पूरा करने के बाद ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवार एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच की डिग्रियों के लिए इनरोल किए जाएंगे.
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 36 पद भरे जाएंगे. जिनमें एग्जीक्यूटिव एवं टेक्निकल ब्रांच के 31 एवं एजुकेशनल ब्रांच के 5 पद शामिल हैं. कोर्स के लिए योग्यता की बात करें तो फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ के साथ सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास अथवा समकक्ष योग्यता के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं. इसके अलावा बीई बीटेक के लिए जेईई मेन 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.