Bihar Politics: आरजेडी के खाते में जा सकता है स्पीकर का पद, कुछ ऐसी है नीतीश के संभावित मंत्रिमंडल की तस्वीर

0
20

Nitish Kumar Possible Cabinet: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के स्पीकर (Speaker) का पद आरजेडी (RJD) के कोटे में जा सकता है. आरजेडी से अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Chowdhary) या आलोक मेहता (Alok Mehta) स्पीकर बन सकते हैं. तीन मंत्री पद कांग्रेस (Congress) को मिल सकते हैं. दो मंत्री कैबिनेट गठन के समय बनाए जा सकते हैं. मंत्रीमंडल विस्तार जब होगा तब कांग्रेस कोटे से एक और मंत्री बनाया जाएगा. जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी को एक मंत्री पद मिलेगा. मांझी के बेटे और एमएलसी (MLC) संतोष सुमन (Santosh Suman) मंत्री बन सकते हैं. वहीं, गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास रहेगा.

सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन सरकार में स्पीकर का पद के लिए आरजेडी के जिन अवध बिहारी चौधरी का नाम लिया जा रहा है , वह सीवान से पांच बार के विधायक हैं. राजनीति में उनका लंबा अनुभव है. 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जब स्पीकर पद का चुनाव हुआ था तब अवध बिहारी चौधरी को ही आरजेडी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया था. पर्याप्त संख्याबल नहीं होने कारण वह रह गए थे और बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा स्पीकर बन गए थे. आलोक मेहता आरजेडी के प्रधान महासचिव हैं. पिछली महागठबंधन सरकार में वह मंत्री रहे हैं. वह सांसद भी रह चुके हैं. फिलहाल वह उजियारपुर से अभी विधायक हैं.

कांग्रेस को मिल सकते हैं इतने मंत्री पद
कांग्रेस के 19 विधायक हैं. कांग्रेस को चार मंत्री पद चाहिए. उसे तीन मंत्री पद मिल सकते हैं. कांग्रेस कोटे से विधायक दल के नेता अजित शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और शकील अहमद खान या राजेश राम में से किसी एक को मौका मिल सकता है. जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के 4 विधायक और एक एमएलसी है. उनके खाते में एक मंत्री जाने की बात कही जा रही है. आरजेडी ने गृह मंत्रालय मांगा था लेकिन सहमति नहीं बनी. सीएम नीतीश कुमार गृह मंत्रालय को अपने पास रखेंगे. जब से नीतीश सीएम बने हैं तब से गृह मंत्रालय उनके पास ही रहा है. 2020 के विधानसभा का चुनाव के बाद बीजेपी ने गृह मंत्रालय मांगा था लेकिन उसे भी नहीं दिया गया था. कहा जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो सकती है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली से लौट आए हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से उन्होंने मंत्रिमंडल पर चर्चा की थी. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास दिल्ली में लालू से मिल चुके हैं. उन्होंने भी मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा लालू से चर्चा की थी. आज वह पटना में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिलेंगे.