नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मामले में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे निजाम पैलेस (सीबीआई कार्यालय) में पेश होने का आदेश दिया गया था. पेशी के बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई. अनुब्रत मंडल पर पशु तस्करी का आरोप है. सीबीआई ने इस मामले में तृणमूल नेता को छह बार तलब किया था. हालांकि बीमारी का बहाना बनाकर वे पेश नहीं हुए थे. इसके बाद सीबीआई के अधिकारी उनके बीरभूम आवास पर गए थे. वहां से सोमवार को उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने शारीरिक परीक्षण के बाद कहा कि अनुब्रत को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.
