इंदौर। MP Crime जिले के महू शहर में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान हाइटेंशन तार में करंट लगने से एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए। बताया जाता है कि डीजे पर चढ़कर डांस कर रहे एक कांवड़िए का हाथ 11 हजार किलोवॉट की बिजली की लाइन से टच हो गया था, जिससे वाहन में करंट फैल गया। करंट लगने से कुछ कांवड़िए वाहन की छत पर ही गिर गए।
Read More : Raksha Bandhan 2022 : 11 या 12 अगस्त आखिर कब मनाएं रक्षाबंधन, राखी बांधने महज इतनी देर रहेगा शुभ मुहूर्त…
थाना सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1 बजे की है। उस समय कांवड़िए आपस में डांस कॉम्पिटिशन कर रहे थे। करंट लगते ही युवक गिरने लगे। एक युवक रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। शिव, लोकेश और अतुल झुलस गए। शिव को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। लोकेश और अतुल का इलाज महू में हो रहा है। वहीं डीजे संचालकों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।