केंद्र सरकार की पक्षपात पूर्ण नीतियों और फैसलों के विरोध में राज्य भर में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया | साथ ही प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को लेकर मोदी-शाह-योगी का भी धरना प्रदर्शन में विरोध जताया | इस दौरान राजधानी में भी कांग्रेस प्रदर्शन किया जिसमे पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे | धरना स्थल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, धनेंद साहू, रायपुर महापौर प्रमोद दुबे और सैकड़ों कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन में बैठेथे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की |
छत्तीसगढ़ में मिट्टी तेल के कोटे में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कटौती पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई, धान के समर्थन मूल्य में मात्र 3.7 प्रतिशत की वृद्धि और दाल भात केंद्रों, छात्रावासों के चावल के कोटे में कटौती को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के छत्तीसगढ़ विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी फैसलों के खिलाफ कांग्रेस ने आज सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया |
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ भेदभाव कर रही है, क्योंकि यहां पर कांग्रेस का सरकार है | इसलिए लगातार छत्तीसगढ़ के निर्धारित कोटे में कटौती की जा रही है और पूरे देश में महंगाई की मार जारी है | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की ग़रीब जनता और यहां के किसानों के साथ भेदभाव के विरोध में योजनाओं में कटौती की बात करें तो सबसे पहले तो केरोसीन में कटौती, चावल के कोटे में कटौती, मिट्टी तेल नहीं के बराबर देना, धान में मूल्यवृद्धि के नाम पर मात्र 65 रुपए की वृद्धि करना, और जिससे यहां महँगाई आसमान पर हैं लोगों का जीना दूभर है | उन्होंने कहा ऐसे में केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि जितनी कटौती की है उस को वापस करें और महंगाई को कम करें |