Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSCommonwealth Games 2022: इन खिलाड़ियों ने जीता भारत के लिए मेडल, ऐसा...

Commonwealth Games 2022: इन खिलाड़ियों ने जीता भारत के लिए मेडल, ऐसा रहा छठा दिन

CWG Medal Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले जारी हैं. छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. वहीं, अगर मेडल टेली की बात करें तो भारत इस वक्त छठे नंबर पर है. भारत के खाते में अब तक 17 पदक आ चुके हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया मेडल टेली में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया अब तक 40 गोल्ड, 30 सिल्वर और 31 कांस्य पदक समेत 101 मेडल अपने नाम कर चुका है.

ऐसा रहा भारत के लिए छठा दिन

लवप्रीत सिंह
भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने 109 किलो ग्राम कैटेगरी में कांस्य पदक जीता. उन्होंने कुल 355 किलो भार उठाया.

हॉकी में भारत कनाडा को हराया
भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने कनाडा को 8-0 से हरा दिया. पूल-बी के इस मैच में भारतीय टीम ने कनाडा को आसानी से हरा दिया.

तुलिका मान
जूडो में तुलिका मान ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 78 किलो भार वर्ग में यह मेडल अपने नाम किया.

गुरदीप सिंह
गुरदीप सिंह ने 109 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. उन्होंने कुल 390 किलो भार उठाया. वहीं, वेटलिफ्टिंग में यह भारत का 10वां मेडल है.

तेजस्विन शंकर
भारतीय खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने कांस्य पदक अपने नाम किया. उन्होंने लॉंग जंप में भारत को यह कांस्य पदक दिलाया.

अब तक ये खिलाड़ी जीत चुके हैं मेडल

वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए अब तक मीराबाई चानू, जेरेमी लालरीनूंगा, अंचिता शेउली के अलावा लॉन बॉल टीम मेडल जीत चुकी है. इसके अलावा संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, गुरूराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर और लवप्रीत सिंह भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img