ग्लोबल मार्केट में चल रहे भारी उतार-चढ़ाव के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. प्री ओपन सेशन में आज 30 अंक वाला सेंसेक्स 320.56 अंक यानी 0.55% की तेजी के साथ 58,671.09 अंक पर खुला, जबकि 50 अंक वाला निफ्टी 90.05 अंक यानी 0.52% की तेजी के साथ 17,478.20 के स्तर पर खुला. बाजार में लगातार तेजी का रुख कायम है. हालांकि बुधवार को बाजार में ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई बार लाल निशान पर गया लेकिन, अंतत बाजार हरे निशान पर ही बंद हुआ.
गुरुवार का शेयर बाजार
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने के बाद सेंसेक्स 214.17 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 58,350.53 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी इंडेक्स 47.85 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 17,393.30 के लेवल पर बंद हुआ हुआ.आपको बता दें कि आज के कारोबार में सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 13 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.