Friday, September 20, 2024
HomePoliticsमुख्यमंत्री भूपेश के सारे कार्यक्रम रद्द, प्रियंका गांधी को समर्थन में सोनभद्र...

मुख्यमंत्री भूपेश के सारे कार्यक्रम रद्द, प्रियंका गांधी को समर्थन में सोनभद्र हुए रवाना | राजनितिक दलों को रोका जाना अलोकतांत्रिक |

उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को हुए नरसंहार का मामला तूल पकड़ते जा रहा है । शुक्रवार को पीड़ित परिजनों मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया । बावजूद इसके प्रियका गांधी सोनभद्र जाने पर अड़ी रहीं और वहीं वह मिर्जापुर में ही धरने पर बैठ गई ।​ जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया । प्रियंका का कहना है कि वे नरसंहार पीड़ितों से मिले वगैर वापस नहीं लौटेंगी । इधर पुलिस द्वारा प्रियंका को रोके जाने को लेकर में आज कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है । इधर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोनभद्र के लिए रवाना हो गये हैं । स्पेशल फ्लाइट से रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया । उन्होंने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिये जाने और बेवजह रोके जाने पर तीखी नाराजगी जताते हुए कहा कि घटना किसी भी राज्य में हो सकती है, लेकिन इसका ये मतलब कभी नहीं हो सकता कि किसी भी राजनीतिक दल को वहां ना जाने दिया जाये ।                                                                           
सरकार की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी घटना हुई थी । भीमा मंडावी की हत्या हुई थी, हमने बीजेपी के लोगों को नहीं रोका, बल्कि उनके लिए सुरक्षा के इंतजाम किये, उनके पीड़ित परिवार के घर जाने की भी व्यवस्था की थी । उन्होंने कहा कि इसका क्या मतलब है कि गरीब आदिवासियों की हत्या हो गयी और राजनीतिक दलों के लोगों को जाने से रोका जा रहा है । क्या वजह है इसकी, क्यों उन्हें रोका गया  है ।  घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक लाॅ एंड आर्डर के नाम पर राजनीतिक दलों को जाने से रोका जाना बताता है कि दाल में जरूर कुछ काला है | आखिर सरकार छिपाना क्या चाहती है |

इस दौरान सीएम भूपेश कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ सोनभद्र मामले में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे । इस वजह से मुख्यमंत्री भूपेश के आज के सार कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं । बता दें कि 17 जुलाई को उभ्भा गांव में 90 बीघा जमीन पर कब्जे के लिए ग्राम प्रधान समेत करीब 200 लोगों ने विरोध कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया । जिसके बाद 10 लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने आरोपी प्रधान समेत कई और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही अभी कई और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है ।

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img