Corona Virus In India: देश में कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोविड-19 के 19,673 नए मामले आए. इसके बाद अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,19,811 हो गई है. कोरोना संक्रमण से एक दिन में 39 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई.
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई थी. वहीं, संक्रमण से शनिवार को 44 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,312 पहुंच गई थी. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 32 लोगों की मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में मिले थे 1,997 नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,997 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,43,519 हो गई. वहीं, संक्रमण से छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,097 पर पहुंच गई है.
