Corona Update : छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना, राजधानी से सामने आए 200 से अधिक मामलें, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की बुलेटिन

0
7

Raipur : Corona Update 26 July छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के कुल 640 मरीजों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज सर्वाधिक 224 केस रायपुर जिले से सामने आए है। वहीं राज्य में आज कुल 610 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3919 है। आज प्रदेश में 12,349 टेस्ट हुए है।

देखें जिलेवार आंकड़ें – Corona Update 26 July