Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत के लिए आज बड़ा दिन है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बनाम एकनाथ शिंदे की लड़ाई की आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने वाली है. सरकार गठन और व्हिप से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. संसद में एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde Camp) को मान्यता मिल चुकी है. सुनवाई के एक दिन पहले मंगलवार 19 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल शेवाले को शिवसेना नेता (Shiv Sena Leader) के रूप में मान्यता दे दी है. महाराष्ट्र में 15 विधायकों की सदस्यता रद्द करने वाली याचिका पर आज फैसला आएगा. सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है.
सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
महाराष्ट्र में शिवसेना ने याचिका दायर कर एकनाथ शिंदे गुट के 15 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है, जिस पर आज सुबह 11.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से क्या फैसला आता है, इसके बाद ही शिवसेना की लड़ाई में एक नया मोड़ आएगा. शिंदे गुट की दलील है कि उनके पास शिवसेना के दो तिहाई विधायक हैं और अब 12 सांसद भी उनके पाले में हैं. लिहाजा असली शिवसेना उनकी है. हालांकि शिंदे गुट की दलीलों को उद्धव ठाकरे गुट के नेता खारिज कर रहे हैं.
राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता
महाराष्ट्र (Maharashtra) में उससे पहले एकनाथ शिंदे बनाम उद्धव गुट की लड़ाई में नया मोड़ आ गया है. सुप्रीम कोर्ट (SC) की सुनवाई के एक दिन पहले मंगलवार को उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा. लोकसभा अध्यक्ष ने राहुल शेवाले (Rahul Shewale) को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दे दी. शिवसेना के 12 सांसदों ने कल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी और पार्टी का नेता बदलने का आग्रह किया था.
