Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhगंगरेल बांध लबालब : सभी 14 गेट खोले गए, कैचमेंट एरिया से...

गंगरेल बांध लबालब : सभी 14 गेट खोले गए, कैचमेंट एरिया से 37 हजार क्यूसेक पानी की हो रही आवक, देखें वीडियो…

कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से गंगरेल बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगरेल में 93 फीसदी जलभराव हो गया है. पानी की आवक बढ़ने से गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए हैं. महानदी में 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यह मनोरम दृश्य देखने बड़ी संख्या में लोग गंगरेल बांध पहुंचे हुए हैं.

गंगरेल में कैचमेंट एरिया से 37 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. अब तक बांध 93 फीसदी भर चुका है. रायपुर से जल संसाधन विभाग के बड़े अफसर भी धमतरी पहुंचकर गंगरेल बांध में पानी की आवक पर नजर बनाए हुए हैं. सिंचाई विभाग ने बाढ़ प्रभावित गांवों को अलर्ट किया है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img