तकनीकी खराबी के बाद IndiGo के शारजाह-हैदराबाद विमान (Sharjah-Hyderabad flight) की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी खराबी के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया
READ MORE-Benefits of Chickpeas: क्या आप जानते हैं? प्रोटीन से भरपूर है काबुली चना, छिपे हैं सेहत के कई गुण..
इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo airlines) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी जा रही है.
