Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch जितनी खूबसूरत देखने में है, उतनी ही काम की भी है. अगर आप अपनी हेल्थ और फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं और अपने खाने और एक्सरसाइज का ख्याल रखते हैं तो ये स्मार्टवॉच आपको जरूर लेनी चाहिए. शानदार डिस्प्ले, कमाल की बैटरी लाइफ और अच्छी स्टोरेज वाली ये स्मार्टवॉच बहुत महंगी भी नहीं है. तमाम हेल्थ और फिटनेस सेंसर्स से लैस ये स्मार्टवॉच, Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch छह रंगों में उपलब्ध है और इसमें आपको ऐसे फीचर्स मिलेंगे कि आप खुद को इसे खरीदने से रोक नहीं पाएंगे..
Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch Launch
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है यानी इसे भारत में भी खरीदा जा सकता है. शानदार फीचर्स वाली इस स्मार्टवॉच को कई रंगों में लिया जा सकता है और इसे खरीदने के लिए एक खास प्लेटफॉर्म है, जहां ये उपलब्ध है. $62.29 (लगभग 5 हजार रुपये) की कीमत वाली Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch को AliExpress के जरिए ऑनलाइन मंगाया जा सकता है और शिपिंग कॉस्ट भी ज्यादा नहीं है.
Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch Battery
इस स्मार्टवॉच में वैसे तो कई सारे आकर्षक फीचर्स हैं लेकिन एक फीचर जो यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, वो इसकी बैटरी है. इस स्मार्टवॉच को एक बार चार्ज करके आप पूरे दस दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. गाने सुनने और कॉल्स करने से लेकर अपनी हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करना, इस वॉच पर सबकुछ किया जा सकता है.
Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch Specifications
Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch में आपको 1.39-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, कई सारे स्पोर्ट्स मोड्स, जीपीएस ट्रैकिंग कैपबिलटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. इसमें तीन प्लेबैक मोड्स दिए गए हैं और आप इससे आसानी से गाने भी सुन सकते हैं. ये स्मार्टवॉच वन-क्लिक रिकॉर्डिंग और एआई वॉयस असिस्टेन्ट सपोर्ट के साथ लॉन्च हुई है. Vwar Stratos 2 Pro Smartwatch में आपको 8GB का स्टोरेज, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे.
