बेंगलुरु: former CM in Karnataka: कर्नाटक के बागलकोट जिले में केरूर हिंसा में एक और मोड़ आ गया है। हिंसा में घायल हुए चार लोगों में से एक परिवार की महिला ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया मुआवजे में मिले दो लाख रुपए उसकी कार पर फेंक दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया की कार का पीछा करते हुए दो लाख रुपये की गड्डी उनके एस्कॉर्ट पर फेंक देती है और चिल्लाते हुए कहती है कि मुवाजा नहीं न्याय चाहिए।
former CM in Karnataka: जानकारी के अनुसार, हिंसा में घायलों के परिजनों से इतने दिनों तक कोई मिलने नहीं आया। इस बात से नाराज परिजनों ने पूर्व सीएम के काफिले के गुजरने के दौरान जमकर हंगामा किया और उसकी कार पर दो लाख रुपए फेंक दिए।
READ MORE- Benefits of Chickpeas: क्या आप जानते हैं? प्रोटीन से भरपूर है काबुली चना, छिपे हैं सेहत के कई गुण..
former CM in Karnataka: बता दें कि कथित तौर पर एक छेड़खानी की घटना को लेकर बागलकोट जिले के केरूर शहर में हिंसा हो गया जिसमें तीन लोगों के साथ चाकूबाजी की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। हिंसा में पुलिस ने चार शिकायते दर्ज की थी। पूर्व सीएम ने मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपए दिए थे।
former CM in Karnataka: वहीं घायलों से मिलने पूर्व सीएम सिद्धारमैया अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान घायल लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। वहीं घायलों में से एक के परिजन ने शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया द्वारा दिए गए 2 लाख रुपए को उसकी कार पर ही फेंक दिया और चिल्लाती रही और बोली कि उन्हें पैसे नहीं बल्कि शांति और बेहतर कानून व्यवस्था चाहिए, साथ ही हिंसा के दोषियों को पकड़ा जाए।
