पटना: पटना पुलिस ने बुधवार को फुलवारी शरीफ से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आतंकी गतिविधियों में शामिल थे. पुलिस ने दोनों को नया टोला से दबोचा है. बताया जा रहा है कि इसमें से एक सीआईएमआई आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है. जबकि दूसरा झारखंड पुलिस से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित विदेशी दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार इन दोनों के तार कई देशों से जुड़े हैं. पुलिस जांच कर रही है. इसको लेकर फुलवारी शरीफ के एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें फुलवारी शरीफ के नया टोला स्थित अहमद पैलेस में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद वहां से झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालउद्दीन और सीआईएमआई के पूर्व सदस्य अतहर परवेज को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों मिलकर यहां एक संगठन चला रहे थे. इस संगठन के माध्यम से युवाओं को गुमराह किया जा रहा था. इन लोगों का मकसद था 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बना दिया जाए. दूसरे राज्यों से इस घर में लोग आते थे.विभिन्न होटलों में रुकते थे नाम बदल कर.
शारीरिक शिक्षा के नाम पर करते थे गुमराहा
पुलिस ने बताया कि दोनों शारीरिक शिक्षा और मार्शल आर्ट के नाम पर युवाओं को गुमराह करते थे. इसके लिए उनलोगाें ने किराए पर मकान ले रखा था. बताया गया कि ये लोग धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए भी छात्रों का ब्रेनवाश करते थे. गिरफ्तार अतहर परवेज पूर्व में सीआईएमआई का सदस्य रह चुका है. पुलिस अब इन लोगों के विदेशों से जुड़े कनेक्शन की जांच कर रही है. एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि यहां पर बिहार के अलावा केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से छात्र प्रशिक्षण लेने के लिए यहां आते थे. इसकी जांच के लिए अब ईडी की भी मदद ली जा रही है. पुलिस प्रशिक्षण के लिए मिलने वाले पैसे के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
