धमतरी | 13 जुलाई को कोरबा जिले के कटघोरा जेल से दो कैदी भागने की कोशिश की थी दीवार फांदने के दौरान दो कैदी गिरकर घायल हो गए थे । एक कैदी का पैर में चोट आने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया । वहीं दूसरे कैदी को स्वस्थ बताकर उसे वापस जेल भेज दिया गया । कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई थी । अभी मामला शांत हुआ ही नहीं है और इधर धमतरी जिला जेल एक कैदी दीवाल फांदकर फरार हो गया | अब इस मामले में डिप्टी कलेक्टर ने तीन प्रहरियों को सस्पेंड किया है । प्रहरियों के नाम प्रेमसाय, मोहन लाल साहू और जागेश्वर वर्मा है ।
कैदी का नाम इतवारी सिंह हैं और अभनपुर का रहने वाला है । इतवारी सिंह है जिस पर धारा 307 का आरोप है । जेल के अंदर पीडब्ल्यूडी की तरफ से दीवार निर्माण का काम चल रहा था । आज निर्माण में लगे कर्मचारियों की छुटटी थी । इसी का फायदा उठाकर आरोपी इतवारी सिंह बास की चैली के सहारे दीवाल फांद कर फरार हो गया । जैसे ही इस घटना की सूचना जेल के पुलिसकर्मियों को लगी तो हड़कंप मच गया । कैदी की तलाश में पुलिस जुट गई है।