लायनेस मिडटाउन ने जगतपुर स्कूल में मनाया शाला प्रवेश उत्सव ,बच्चो को बांटे गए पठन पाठन सामग्री |

0
20

उपेंद्र डनसेना  /

वृक्षारोपण के साथ बच्चो की सुविधा के लिए लगवाया गया पंखा |

रायगढ़ |  देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए आज जगतपुर प्राथमिक शाला स्कूल में पहुँच कर बच्चो को शाला प्रवेश करा उत्सव के रूप में मनाया गया । साथ ही सभी बच्चो को पठन पाठन सामाग्री का वितरण कर जलपान भी कराया गया ।
क्लब की ऊर्जावान और सक्रिय अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ढिमरापुर के पास संचालित जगतपुर प्राथमिक शाला में आज नव प्रवेशी बच्चो का शाला प्रवेश करा कर स्कूल के सभी बच्चो को गिफ्ट और पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही बच्चो को पढ़ाई में रुचि रखने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया स्कूल प्रांगण में ही बच्चो और शिक्षकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया गया । कविता अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में पहुँचने पर जानकारी मिली कि पंखा के कमी के कारण बच्चो को पढ़ने में असुविधा होती है तथा भारी गर्मी के कारण बच्चो को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है,जिसको तत्काल गंभीरता से लेते हुए अध्यक्ष द्वारा तत्काल 2 पंखों की भी व्यवस्था कराया गया । 


अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने इस अवसर पर बच्चो का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सब भारत के भविष्य है और स्कूल शिक्षा ही आप लोगो के जीवन का नींव है । अतः आप सभी खेल कूद और अन्य गतिविधियों के साथ ही शिक्षकों का सहयोग लेते हुए शिक्षा के छेत्र में भी सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन करे, ताकि आप अपने पैरों में खड़े होकर अपने परिवार समाज व देश के लिए कुछ कर सकने में सक्षम हो सके ।


लायनेस क्लब के सदस्यों पदाधिकारियों और अध्यक्ष कविता अग्रवाल को अपने बीच पाकर बच्चो की खुशी देखते बन रही थी । बच्चो के उत्साह को देखते हुए लायनेस पदाधिकारियों ने भी बड़ी आत्मीयता और प्रेम के साथ बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए अपना प्रेम न्यौछावर किया । क्लब की पूर्व अध्यक्ष निर्मला बेरीबाल द्वारा 20 प्रतिभाशाली बच्चो को स्कूल बैग भी प्रदान किया गया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से अध्यक्ष कविता अग्रवाल,सचिव सरोज अग्रवाल,कोषध्यक्ष एकता मोड़ा,संगीता बंसल,सबीता अग्रवाल,ममता कमल अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष चंपा अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष निर्मला बेरीबाल,कुसुम बेरीबाल,अंजू अग्रवाल,पायल अग्रवाल,ममता जैन,विनीता मिश्रा, संतोष चिराग स्कूल से प्रिंसपल श्रीमती छमा साहू,श्रीमती वंदना अपतारी, श्रीमती अमृता खेस,शिक्षक जीवन पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।