राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर (CRPF Centre) में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक जवान ने अपने क्वाटर की बालकनी से ताबड़तोड़ फायरिंग (Open Firing) शुरू कर दी. पूरा केंद्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इतना ही नही इस जवान ने अपने परिवार को भी बंधक बना लिया. उसने अपने क्वाटर को अंदर से लॉक किया और बालकनी में आकर गोलियां चलाने लगा.
डीसीपी जोधपुर ईस्ट अमृता दुहन ने यह जानकारी दी. दुहन ने कहा कि हमने उससे संपर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन वह बात करने से इनकार कर रहा है. हम सभी एहतियात बरत रहे हैं क्योंकि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ है. आशंका है कि वह किसी बात से परेशान है. इस जवान की पहचना नरेश नाम के कास्टेबल के रूप में हुई है.
छुट्टी न मिलने से परेशान जवान
सीआरपीएफ का जवान नरेश जाट पाली जिले के राजोला गांव का रहने वाला है. नरेश जाट गत तीन बरसों से सीआरपीएफ प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थापित है. नरेश छुट्टी न मिलने से परेशान है. उसने रविवार की शाम 6 बजे के आसपास अपनी बालकनी से पहला हवाई फायर किया था. इससे सीआरपीएफ केन्द्र के अंदर सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर केंद्र के अधिकारी वहां पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं माना और न ही उसने अपने क्वाटर का दरवाजा खोला. जांच पड़ताल में सामने आया कि नरेश अपने साथ क्वाटर में 40 राउंड गोलियां लेकर गया था.
किसी बात नहीं सुनी, करता रहा फायरिंग
क्वाटर में उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. लेकिन वह थोड़ी-थोड़ी देर में बालकनी (Balcony) में आता और फायर (Fire) करके वापस चला जाता. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इस पर पुलिस (Police) को सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला हरकत में आया. पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी डॉ अमृता दोहन और एसीपी राजेन्द्र दिवाकर सहित पुलिस के कई आला अधिकारी सीआरपीएफ केंद्र (CRPF Centre) पहुंच गए. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने भी उसे समझाने के प्रयास किये लेकिन वह किसी को भी अपने नजदीक नहीं आने दे रहा था. देर रात तक वह आठ दस फायर कर चुका था.
