बारां. राजस्थान के बारां जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेल फैक्ट्री चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर को गिरफ्तार किया है. मधुकर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाए हैं. कोटा एसीबी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल बारां शहर निवासी परिवादी ने 6 जुलाई को एसीबी कोटा को शिकायत दी थी कि तेल फैक्ट्री चौकी इंचार्ज रामदयाल उनके पोते को छेड़छाड़ और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. जिस पर परिवादी द्वारा असमर्थता जताने 4 चार लाख देने की बात स्वीकारी गई.
लेकिन परिवादी के पास इतने रुपये ना होने पर अंत में सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ. यहां परिवादी ने 6 जुलाई को ही सब इंस्पेक्टर रामदयाल को रिश्वत के पचास हजार रुपए दे दिए. उसके बाद परिवादी शुक्रवार को एसआई रामदयाल को बाकी के एक लाख रुपए दे रहा था. इसी दौरान एसीबी कोटा एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देश पर बारां आई एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों धर दबोचा.
पूरी घटना तेल फैक्ट्री चौकी के कमरे की है. चौकी के भीतर ही सब इंस्पेक्टर रिश्वत की राशि ले रहा था. वहीं एसीबी द्वारा एसआई के कमरे की तलाशी में पूर्व में परिवादी से लिए गए पचास हजार रुपये और इसके अतिरिक्त 1 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. कुल 1 लाख 95 हजार रुपए एसआई के कमरे से बरामद हुए जिसे एसीबी की टीम ने जब्त कर लिया है. कोटा एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक हर्षराज खरेड़ा के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मौके पर एसीबी की कार्रवाई जारी है. लंबे समय बाद एसीबी बारां द्वारा जिले में कोई कार्रवाई हुई है.
धमकी देकर मांगे थे रुपये
बारां शहर के ही रहने वाले परिवादी को सब इंस्पेक्टर रामदयाल मधुकर ने धमकी दी थी. साथ ही परिवादी के पोते को छेड़छाड़ और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था. परिवादी ने जब इतने पैसे देने में असमर्थता जताई तो मधुकर ने 4 लाख रुपये की रिश्वत मांगी. लेकिन यह रकम भी ज्यादा होने पर परिवादी ने पैसे कम करने की बात कही. बात-चीत के बाद सौदा डेढ़ लाख रुपये में तय हो गया था. परिवादी 50 हजार रुपये की रिश्वत दे चुका है. अब 1 लाख रुपये लेते समय एसीबी की टीम ने मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है.