Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को नारा शहर में भाषण देने के दौरान एक हमलावर ने गोली मार दी. इस घटना के बाद शिंजो बेहोश होकर गिर गए. उन्हें आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया. शिंजो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हमले के बाद पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया. हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि हमलावर ने उन्हें गोली क्यों मारी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमलावर ने जैसे ही शिंजों पर हमला किया, वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर से गन छीन ली और उसे जमीन पर लिटा दिया. जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर का नाम यामागामी तेत्सुया (Yamagami Tetsuya) बताया जा रहा है, उसकी उम्र 41 साल है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि आखिर उसने शिंजो को गोली क्यों मारी.
