Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बिजली को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस बाबत बुधवार को मान सरकार ने कैबिनेट की बैठक की. कैबिनेट की बैठक में यह तय किया गया कि दिल्ली की तर्ज पर अब पंजाब के निवासियों को भी फ्री बिजली मिलेगी. आम आदमी पार्टी की मान सरकार ने अखिरकार पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट फ्री देने पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दी है.
सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी
इसकी जानकारी देते हुए खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, आज कैबिनेट साथियों के साथ एक अहम बैठक हुई. पंजाब की जनता को हमने जो सबसे बड़ी गारंटी दी है, वह है मुफ्त बिजली के फैसले पर मुहर लगाना. अब पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. हम पंजाब और पंजाबी से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे.
विधानसभा चुनाव में किया वादा पूरा किया
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने फ्री बिजली देने का वादा किया था. हालांकि इस घोषणा को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. लेकिन आखिरकार भगवंत मान सरकार ने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली देने का फैसला कर लिया है. जिसके तहत अब पंजाब की जनता को हर बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
दिल्ली से फ्री बिजली की शुरुआत
दिल्ली की ‘आप’ नित केजरीवाल सरकार लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देती है. जबकि राजधानी के लोगों को 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट दी जाती है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में कई सालों से सरकार है जहां फ्री बिजली योजना काफी चर्चा में रहती है.