रायपुर: CG Weather Report Today देरी से सही लेकिन अब राजधानी में भी बरसात का असर देखने को मिलने लगा है, यहां मध्य रात्रि से कई इलाको में बारिश हो रही रही यही लेकिन अब धीरे से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
राज्य के किसानों के लिए एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। मौसम जानकारों के मुताबिक अगल 24 घंटों के भीतर राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं।
वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए यलो अलर्ट किया गया है। इस दौरान में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
मौसम विभाग माने तो आने वाले 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर, महासमुंद, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
