छत्तीसगढ़ उदयपुर की घटना के बाद छत्तीसगढ़ में भी लगातार माहौल बिगड़ता दिखाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ की मशहूर हस्ती और रोडीज की प्रतिभागी रही निहारिका तिवारी को उदयपुर की घटना की निंदा करना भारी पड़ गया है। निहारिका को उनकीं पोस्ट पर एक इंस्टाग्राम यूजर्स ने मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है।
मशहूर रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट और मूलतः गीदम के रहने वाली निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने निहारिका तिवारी को सोशल मीडिया में मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। किसी ने कहा कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है। तो किसी ने अश्लील कमेंट कर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगा दिया है।

(NEWS TODAY CG .COM ) से फोन पर हुई बातचीत…..
निहारिका ने से फोन पर बातचीत कर उन्हें मिल रहीं धमकियों के बारे में बताया। निहारिका ने कहा कि- अब तेरे बारी है ,तुम्हारा भी ऐसा हाल होगा हल,चार कंधो पर ले जाया जायेगा ‘अब तेरी बारी तेरा भी गला कटेगा’
निहारिका ने Niharika Tiwari कहा की-उदयपुर की घटना निंदनीय थी। इसलिए मैंने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैं नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं ले रही हूँ सिर्फ दर्जी कन्हैया लाल की जिस तरह से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है।
Threats to kill Chhattisgarh’s Niharika निहारिका ने कहा कि इस्लाम ये नहीं सिखाता की आप किसी की भी जान ले , उन्होंने फोन पर बातचीत हुए कहा कि उनके भी बहुत मुस्लिम दोस्त है जो की बहुत अच्छे है । और कहा की सोशल मीडिया में अपनी बात रखने के बाद से ही धमकी मिलने लगी और धमकी में खा गया कि – चुप हो जा , तेरा भी गला भी कटेगा रुक तू भी….
यूज़र्स ने किया ऐसे कमेंट

निहारिका ने ऐसा क्या किया था पोस्ट
बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा था कि देश में खुलेआम मर्डर हो रहे हैं, हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी मिल रही हैं। क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते।
यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो। हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा। मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, सिर्फ दर्जी कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है।
धमकी मिलने के बाद क्या किया ?
निहारिका Niharika Tiwari ने बताया की वह अभी भारत में नहीं है फिलहाल निहारिका इंडोनेशिया किसी रियलटी शो की शूटिंग कर रही हैं, वह लौटने के बाद FIR करेंगी
और कहा कि वह अपनी आवाज नहीं दबा सकती है वह अपनी बात दर्शको के साथ रखना चाहती है NEWS TODAY के संवाददाता को निहारिका ने बताया की मैंने कुछ गलत नहीं कहा। मैं नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया है , सिर्फ दर्जी कन्हैया लाल की जिस तरह से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है।

