अगर आप आज सोने और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. 2 जुलाई 2022 सोने के दाम में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. भारत में सोने के दाम में 930 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. भारत में 24 कैरेट सोने काम दाम है 50,860 रुपये. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 46,590 रुपये.
इसके साथ ही आज चांदी के दाम में बदलाव हुआ है और इसमें प्रति किलोग्राम 1,200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. भारत में आज चांदी 59,000 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. तो चलिए हम आपको शहर के अनुसार सोने और चांदी के दाम के बारे में बताते हैं-
शहरों के हिसाब से सोने के दाम-
- दिल्ली (Delhi Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड का आज का दाम है 52,200 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम है 47,850 है.
- कोलकता (Kolkata Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड का रेट है 52,200 रुपये हैं. 22 कैरेट गोल्ड का रेट है 47,850 रुपये है.
- मुबंई (Mumbai Gold Price) में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत है 51,870 रुपये है और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है 47,550 रुपये है.
- चेन्नई (Chennai Gold Price) की बात करें तो यहां 24 कैरेट गोल्ड की कीमत है 52,200 रुपये हैं और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत है 47,927 रुपये है.
चांदी का दाम प्रति किलो-
- दिल्ली- 57,800 रुपये
- मुंबई- 57,800 रुपये
- कोलकता- 57,800 रुपये
- चेन्नई- 65,000 रुपये
सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में की गई बढ़त
सरकार ने सोने की इंपोर्ट ड्यूटी (Import Duty) में बढ़ोतरी की गई है. यह इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत तक कर दिया गया है. ऐसे में सोने के दाम में इसका साफ असर देखा जा सकता है. कल सोने के दाम में करीब 1300 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी.
इस तरह मिस्ड कॉल करके जानें अपने शहर का रेट
अगर आप आज सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आप घर बैठे अपने शहर के सोने का रेट जान सकते हैं. इसके लिए आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. आपको शहर के हिसाब से आज के रेट्स का पता चल जाएगा. इसके अलावा आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जाकर भी आज के रेट्स पता कर सकते हैं.