पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी भारी भरकम सैलरी

0
5

नई दिल्लीः Post Office Bharti 2022 सरकारी नौकरी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस/रेलवे मेल सर्विस (RMS) और असम पोस्टल सर्कल के पोस्टल स्टोर्स डिपो में बंपर भर्तियां निकाली है। यहां डाक सहायक (पीए), छंटनी सहायक (एसए), बचत बैंक नियंत्रण संगठन आईपीए (एसबीसीओ) में डाक सहायक, पोस्टमैन, और मल्टीटास्किंग स्टाफ के पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार dopsortsrecritment.in पर 27 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Post Office Bharti 2022 वहीं योग्यता की बात करें तो पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या स्कूल शिक्षा बोर्ड या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12 वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवार को जॉइनिंग लेटर जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र पेश करना होगा। वहीं पोस्टमैन के लिए 12वीं पास और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। जबकि एमटीएस के लिए10वीं पास और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक हैं।

इस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

पोस्टमैन, पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल है। वहीं एमटीएस के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल है। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये की आवेदन फीस पे करनी होगी।

वेतनमान

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक।
पोस्टमैन- इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69100 रुपये महीना तक।
एमटीएस- इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये महीना तक।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dopsortsrecritment.in पर जाना होगा।
  • आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ने से पहले उम्मीदवारों को खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।
  •  इसके बाद आवेदन फीस पे करनी होगी।
  • उम्मीदवारों को अपना डेटा जमा करने, डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत होती है।