Father-Daughter Emotional Connection तमिलनाडु के थानाकानंदल गांव में 56 साल के एक सिल्वर राज की इसी साल कोरोना से मौत हो गई, उनकी बेटी महेश्वरी काफी दुखी हुई. 3 महीने बाद महेश्वरी की शादी तय हुई तो उसे पिता की याद आ रही थी लेकिन फिर महेश्वरी की मां ने शादी में दुखी अपनी बेटी को देखकर पांच लाख खर्च कर उसके पिता का एक पुतला बनवाया और शादी के दिन मंडप में रखवा दिया।
read more Benefits of Chickpeas: क्या आप जानते हैं? प्रोटीन से भरपूर है काबुली चना, छिपे हैं सेहत के कई गुण..
जिसके बाद अपने पिता के पुतले पुतले को देख महेश्वरी की आंखों से आंसू नहीं रुके वह अपने पिता के पुतले को प्रेम पूर्वक देखती रही और उन्हें जाकर चुम लिया। जिसे देखकर आस-पास मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए और पिता पुत्री के रिश्ते को देख सभी लोग काफी प्रसन्न हुए.
