Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार फिर गिर गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज लाल निशान में बंद हुए हैं.
आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 150.48 अंक यानी 0.28% की गिरावट के साथ 53,026.97 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 66.50 अंक यानी 0.42% की गिरावट के साथ 15,783.70 अंकों पर बंद हुआ है.
साल 2022 की पहली छमाही बीतने में बस एक दिन बचा है, और आज भी शेयर बाजार में गिरावट का माहौल बना हुआ है. 1 जनवरी से 29 जून तक बाजार में कई बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें कि इस छमाही में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 9 फीसदी कमजोरी आई. इतना ही नहीं, लगभग 80 फीसदी शेयरों ने निवेशकों का नुकसान कराया है.
सुबह लाल निशान में खुला बाजार
बुधवार को की सुबह ट्रेडिंग सेशन के शुरुआत में भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखी गई. 30 अंक वाले सेंसेक्स ने 554 अंक गिरकर 52,623 अंक से कारोबार की शुरुआत की. वहीं, 50 अंक वाले निफ्टी 15,701.70 अंक पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए.
एलआईसी के शेयर की स्थिति
एलआईसी के शेयर में आज 29 जून को तेजी दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 13.70 यानी 2.07% की तेजी हुई है और यह 677.05 रुपये पर पहुंच गया है.