स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन पत्र, देखें पूरी डिटेल

0
14

रायपुरः CGPSC Vacancy 2022  यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपके सरकारी जॉब पाने का सपना साकार हो सकता है। दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। यहां मेडिकल ऑफिसर पदों के कुल 33 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छूक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www।psc.cg.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल+6
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर- 21
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 12 पद
कुल वैकेंसी- 33

योग्यता
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर –क्लिनिकल चिकित्सा में ग्रेजुएशन (एनएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीबीएस पास)। मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- चिकित्सा विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।

परिवीक्षा अवधि
अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 साल की परिवीक्षा के साथ साथ 100 फीसदी वेतन प्राप्त होगा।

आयु सीमा
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 25 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई 2022 है। आयोग के नोटिस के अनुसार कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर और जीडीएमओ की कुल 33 वैकेंसी है। इन पदों पर सेलेक्ट होने के बाद मैट्रिक्स लेवल-13 की सैलरी मिलेगी।

https://www.scribd.com/embeds/580266739/content?start_page=1&view_mode=scroll&access_key=key-pXOoYinPU5TLW6FWLHPN=