वृक्षारोपण कर “फ्यूचर द यूथ इंडिया” टीम ने लोगो को किया जागरूक |

0
8

आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में फ्यूचर द यूथ इंडिया के संरक्षक रविंदर सिंह जी के आदेश अनुसार कुम्हारी टीम के प्रभारी मा. जगभान यादव जी के संरक्षण में स्वरस्वती ज्ञान मंदिर, वार्ड 5 में फ्यूचर द यूथ इंडिया की टीम ने वृक्षारोपण किया । जिस में आम, अमरूद, जामुन पीपल के वृक्ष रोपण किया गया । फ्यूचर द यूथ इंडिया के अध्यक्ष  रघुवीर यादव जी ने कहा पर्यावरण का संरक्षण आवश्यकता है वर्तमान में जिस प्रकार से प्राकृतिक वातावरण निर्मित हो रहा है,  यह चिंता का विषय है । स्वरस्वती ज्ञान मंदिर के शिक्षक और स्कूल के बच्चो ने शपथ लिया कि वृक्षों में रोज़ पानी डालेंगे था वृक्षों का संरक्षण कि जिम्मेदारी ली है । फ्यूचर द यूथ इंडिया कुम्हारी के अध्यक्ष शशिकांत अड़िल ने कहा कि आगे भी इसी तरह स्कूलों, हॉस्पिटल आदि में वृक्षा रोपण किया जाएगा । मुख्य रूप से फ्यूचर द यूथ इंडिया कुम्हारी प्रभारी जगभान यादव, अध्यक्ष शशिकांत आडिल, सचिव वेदप्रकाश साहू,हेमराज निर्मलकर, प्रशांत वर्मा, तेजराम साहू, महेश निर्मलकर, संजू राठौर  ओर भारी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित हुए ।