महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसैनिक लगातार बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते बागियों ने महाराष्ट्र सरकार से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की थी. इस मामले को लेकर अब केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. बताया गया है कि शिंदे गुट के 16 विधायकों के घरों पर केंद्र सरकार सुरक्षा मुहैया कराएगी.
केंद्र सरकार ने ये फैसला शिंदे गुट की अपील के बाद लिया है. शनिवार 25 जून को एकनाथ शिंदे गुट ने केंद्रीय गृह सचिव और राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद अब उनके परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. आज शाम तक विधायकों के घर पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी.
