चौथी लहर की चेतावनी! इन 5 राज्यों में 8 फीसदी हुई कोरोना पॉजिटिविटी रेट, 24 घंटे में हुई मौतों ने बढ़ाई चिंता

0
13

नई दिल्ली। देश में कोरोना की फिर से लहर आ सकती है। क्योंकि कोरोना ग्राफ एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,789 नए मामले सामने आए हैं, जो 100 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। जबकि 20 मरीजों की मौत हो गई। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 90 हजार 272 हो गई है। एक दिन पहले कोरोना के 17 हजार 224 नए केस सामने आए थे और 13 मरीजों की मौत हुई।

देश में मामले बढ़ने के साथ ही एक बार फिर से चौथी लहर को लेकर एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना की चौथी लहर जुलाई में आने की संभावना है जो कि अक्टूबर तक चल सकती है। इसका पीक अगस्त के आसपास हो सकता है। देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 % पर पहुंच गई है। देश के पांच राज्यों में पॉजिटिविटी रेट करीब 8% से ज्यादा है।

5 राज्यों में 8 फीसदी हुई कोरोना पॉजिटिविटी

Fourth wave warning 8 percent corona positivity rate: अगर राज्य में कोरोना की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,205 नए केस सामने आए। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। वहीं केरल में 3,981 नए केस मिले और 11 मरीजों की मौत हुई। वहीं राजधानी दिल्ली में 1,447 केस मिले और 1 मरीज की मौत हुई। वहीं कर्नाटक में 816 और उत्तर प्रदेश में 620 नए मरीज मिले।

छत्तीसगढ़ में 114 कोरोना संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 114 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और बिलासपुर में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 632 पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ में अब तक की कोरोना मरीजों की बात की जाए तो 11 लाख 53 हजार 470 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 1138802 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी छत्तीसगढ़ में 632 कोरोना के मरीज अभी एक्टिव हैं।