Presidential Election 2022: दिल्ली पहुंची द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति चुनाव के लिए इस दिन दाखिल करेंगी नामांकन

0
6

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंच गईं हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अर्जुन राम मेघवाल, वीरेंद्र कुमार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं बीजेपी के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर फूल देकर उनका स्वागत किया.

शुक्रवार को नामांकन
ओडिशा (Odisha) से ताल्लुक रखने वाली द्रौपदी मुर्मू फिलहाल अस्थायी तौर पर दिल्ली के ओडिशा भवन में रहेंगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगी.

उनके नामांकन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.

बीजू जनता दल को न्योता
नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने और अपने उम्मीदवार के पक्ष में भारी समर्थन दिखाने के लिए बीजेपी ने नामांकन के लिए एनडीए के सहयोगी दलों के साथ ही समर्थन का ऐलान कर चुके बीजू जनता दल (BJD) को भी न्योता दिया है.

आपको बता दें कि विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. देश के अगले राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है.