पटना। fire in Spice jet plan : बिहार में बड़ा प्लेन हादसा होते-होते टल गया है। दरअसल ऐसी खबरें आ रही है कि स्पाइस जेट विमान के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया। पायलट ने तुरंत पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजैंसी लैंडिंग कर बड़े हादसे को टाल दिया। बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरा था। वहीं टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई। देखते ही देखते यह आग पूरे विमान में फैल गई थी।
fire in Spice jet plan रिपोर्ट के अनुसार विमान के पंखे में लगी आग को नीचे से लोगों ने देखा। वहीं इस घटना की सूचना तत्काल पटना पुलिस को दी। सूचना पर एयरपोर्ट प्रबंधक ने तुरंत इस विमान को वापस बुलाया। वहीं गनीमत रहा कि ऐन मौके पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही कराया गया।