छत्तीसगढ़ : रेलवे स्टेशन पर युवक का मौत से सामना….चलती ट्रेन में चढ़ रहा था यात्री, तभी फिसला पैर RPF जवान ने बचाया…

0
5

छत्तीसगढ़ के भाटापारा रेलवे स्टेशन पर एक युवक का मौत से सामना हो गया। वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगा था। मगर उसका पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म-ट्रैक के बीच में बने स्पेश में पैर फंस गया था। इस बीच RPF के जवान की उस पर नजर पड़ गई। फिर समय रहते यात्री की जान बचा ली गई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमि्यानी रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रात को करीब 12.30 बजे के आस-पास कोरबा से चलकर कोच्चिवेली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई थी। ट्रेन अपने समय से छूट भी गई थी। इसी दौरान वहां एक यात्री दौड़ता हुआ आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा।

ट्रेन ने पकड़ ली थी रफ्तार

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक जैसे ही ट्रेन में चढ़ने कि कोशिश करता है। उसका पैर फिसल जाता है और एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच बने स्पेश में चला जाता है। ट्रेन ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली थी। इतने में पास खड़े RPF के कॉन्स्टेबल रूपक कुमार की उस पर नजर पड़ जाती है। रूपक बिना देरी किए वहां पर जाते हैं और उसे निकालने का प्रयास करने लगते हैं। कुछ दूर जान के बाद रूपक यात्री को किसी तरह वहां से खींच ही लेते हैं।

READ MORE- Sad News : गायक Bpraak पर आया दुखों का सैलाब, बेटी ने जन्म होते ही तोड़ा दम….

यात्री कोयंबतूर जाने आया था

घटना के दौरान दूसरे यात्री भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। ये घटना देखकर वह भी हैरान रह गए। सबने रूपक के इस कार्य की सराहना की। वहीं यात्री को समझाया गया कि इस तरह की गलती वह दोबारा ना करें। यात्री ने अपना नाम लेखराम टंडन बताया है। वह भाटापारा से कोयंबतूर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में था।

यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमि्यानी रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रात को करीब 12.30 बजे के आस-पास कोरबा से चलकर कोच्चिवेली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई थी। ट्रेन अपने समय से छूट भी गई थी। इसी दौरान वहां एक यात्री दौड़ता हुआ आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा।

ट्रेन ने पकड़ ली थी रफ्तार

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक जैसे ही ट्रेन में चढ़ने कि कोशिश करता है। उसका पैर फिसल जाता है और एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच बने स्पेश में चला जाता है। ट्रेन ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली थी। इतने में पास खड़े RPF के कॉन्स्टेबल रूपक कुमार की उस पर नजर पड़ जाती है। रूपक बिना देरी किए वहां पर जाते हैं और उसे निकालने का प्रयास करने लगते हैं। कुछ दूर जान के बाद रूपक यात्री को किसी तरह वहां से खींच ही लेते हैं।

यात्री कोयंबतूर जाने आया था

घटना के दौरान दूसरे यात्री भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। ये घटना देखकर वह भी हैरान रह गए। सबने रूपक के इस कार्य की सराहना की। वहीं यात्री को समझाया गया कि इस तरह की गलती वह दोबारा ना करें। यात्री ने अपना नाम लेखराम टंडन बताया है। वह भाटापारा से कोयंबतूर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में था।