पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित दो सदस्यों को किया गिरफ्तार |

0
10

 उपेंद्र डनसेना /

रायगढ़ |  छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायगढ़ से एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित दो सदस्यों को धर दबोचा है  | यह गिरोह छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश व ओडिसा के कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चूका है |  चोरो के पास से पुलिस इनके पास से लाखो रूपये के साथ चोरी की गई 11 मोटर सायकल बरामद की है । पकडे गए चोरों से और पूछताछ जारी है और इनसे और भी मोटर सायकल चोरी का खुलासा होनें की उम्मीद पुलिस ने जताई है ।  फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस इस गिरोह के बारे में  मध्यप्रदेश व ओडिसा पुलिस से संपर्क कर रही है |     

बताया जा रहा है कि रायगढ़ शहर के आसपास के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से लगातार मोटर सायकल चोरी की वारदातें हो रही थी |  इसी को लेकर पुलिस ने सिटी कोतवाली, चक्रधर नगर थाना के अलावा अन्य थानों में सक्रियता के साथ चोरों की तलाश करने के लिए एक टीम बनाई थी | इस टीम ने एक चोर को जब पकड़ा और उससे पूछताछ की गई तो गिरोह का पर्दाफाश हुआ | पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोटर सायकल  बरामद की है । इसके साथ ही साथ उसके अन्य दो साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है ,उनके पास से सात मोटर सायकल बरामद की गई है । 

पकड़े गए चोरों में अंतर्राज्जीय चोर गिरोह का सरगना भी शामिल है जो छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश व ओडिसा के कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है । साथ ही साथ उनसे लगभग सौ मोटर सायकल चोरी का खुलासा होनें की उम्मीद है । उन्होंने बताया कि इन चोरों में से एक चोर उड़ीसा में भी वारदातें करते आ रहा था और इनके अन्य दो साथी रायगढ़ व अन्य जिलों में मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे । उनका कहना है कि इस प्रकार की चोरी की वारदाते रोकने के लिए मोटर सायकल में ताला जरूरी है साथ ही साथ रखने की जगह में सीसीटीवी की भी आवश्यकता है ताकि सजगता के साथ अपनी गाडिय़ों की सुरक्षा हो सके ।