नई दिल्ली हम सब कभी न कभी रेल यात्रा जरूर करते हैं, लेकिन यात्रा के दौरान कई बार हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमें तकलीफों का सामना तब करना पड़ता है, जब हमारी सीट कन्फर्म न हो या जब लोवर बर्थ न मिले और यात्रा के दौरान बुजुर्ग लोग साथ हो। तो अगर आप भी यात्रा के दौरान ट्रेन में लोवर बर्थ चाहते हैं तो आपको IRCTC के कुछ टीप्स फॉलो करने होंगे, तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप लोवर बर्थ में कन्फर्म सीट ले सकते हैं।
: How To Book Lower Berth in Train यात्रा के दौरान ट्रेन में लोवर बर्थ कैसे पाएं? इस सवाल के जवाब में IRCTC ने कहा कि महोदय, निचली बर्थ/वरिष्ठ नागरिक कोटा बर्थ केवल 60 वर्ष और उससे अधिक है, निचली बर्थ 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं के लिए निर्धारित की गई है। जब वह अकेले या दो यात्रियों के साथ यात्रा करता है (एक टिकट पर यात्रा करने के मानदंडों के तहत)
READ MORE- CG Corona Update : प्रदेशभर में कोरोना के मिले 75 नए मरीज , रायपुर में इतने एक्टिव केस…
IRCTC ने आगे कहा कि यदि दो से अधिक वरिष्ठ नागरिक हैं या एक वरिष्ठ नागरिक है और दूसरा वरिष्ठ नागरिक नहीं है, तो सिस्टम इस पर विचार नहीं करता हैं।
आपको बता दें कि अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं हैं लेकिन लोअर बर्थ पाना चाहते हैं तो आपको IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग करते समय बर्थ प्रेफरेंस को चुनना चाहिए। उसके बाद रेलवे आपको अपने नियमों के अनुसार निचली सीट आवंटित कर सकता है। इस तरह आप सफर के दौरान खिड़की का मजा ले सकते हैं।
