मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन पर एक बार फिर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा हैं । ऋतिक रोशन की नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का मुंबई में निधन हो गया है। पद्मा रानी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। इलाज के दौरान पद्मा रानी ओमप्रकाश की 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।
ऋतिक की नानी पद्मा रानी से पहले उनके नाना जे ओमप्रकाश मेहरा का निधन हुआ था। जे ओमप्रकाश का निधन 7 अगस्त 2019 को हुआ था। वे जाने-माने फिल्ममेकर थे। उन्हें ‘आप की कसम’, ‘अर्पण’, ‘अपनानपन’ और ‘आदमी खिलौना है’ जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। Sad News 2004 में ऋतिक के नाना जे ओमप्रकाश को एशियन गिल्ड ऑफ लंदन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड दिया गया था।

पति जे ओमप्रकाश के गुजर जाने के बाद पद्मा रानी पिछले कुछ सालों से रोशन परिवार के साथ ही रह रहीं थीं। उनकी बेटी और ऋतिक रोशन की मां पिंकी रानी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर किया करती थीं। मां के निधन के बाद भी पिंकी रोशन ने इंस्टाग्राम पर उनकी कई फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी और दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा- ‘मेरी माँ पद्मा रानी ओमप्रकाश हमारे पिताजी के साथ पुनर्मिलन के लिए अपनी आगे की यात्रा के लिए हमें छोड़ गई। प्यार शांति कृतज्ञ।’
राकेश रोशन मे की पुष्टि
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपनी सास पद्मा रानी के निधन की पुष्टि की है। ऋतिक अपनी नानी के बेहद करीब थे और उनके गुजर जाने से काफी परेशान हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में 93 साल की उम्र में ऋतिक रोशन के नाना का निधन हो गया था। जे ओम प्रकाश फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके हैं। जे ओम प्रकाश के निधन के बाद से पद्मा रानी ओमप्रकाश काफी बीमार रहने लगी थीं।
