New Delhi : पंजाबी सिंगर बी प्राक अपने संगीत को लेकर देश विदेशों में चर्चित है. बी प्राक (Bpraak) और उनकी पत्नी मीरा पर दुःखों का सैलाब उमड़ पड़ा है. हाल ही में वह उनके बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन डिलीवरी के दौरान जन्म लेते वक्त इस बच्चे की मौत हो गई है,
सिंगर ने अपनी पत्नी के साथ जॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी आपने फैंस के साथ शेयर की है. कुछ महीने पहले बी प्राक और मीरा बच्चन (Meera Bachchan) ने घोषणा की थी कि वे इस समर में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. आज की इस दुखभरी खबर से लाखों फैंस के दिल टूट गए हैं.
कम्पोजर और गायक बी प्राक ने यह दुखद खबर शेयर करने वाली नोट में दिल पर पत्थर रखते हुए अपने बच्चे के खोने की खबर सबके साथ साझा की है. उन्होंने डॉक्टरों का बच्चे और मां के लिए उन्होंने किए हुए प्रयासों और समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है और अपने सभी चाहने वालों से उन्होंने अनुरोध भी किया है कि वे जिंदगी के इस कठिन समय में उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दें.
