केंद्रीय गृह मंत्रालय में नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है. यहां सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों खुशखबरी है. गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक (Custodian of Enemy Property for India-CEPI) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
इन जगहों पर होगी नियुक्ति
सर्कुलर के अनुसार, ये भर्तियां नई दिल्ली स्थित मुख्यालय, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित शाखा कार्यालयों में की जाएंगी. इसके तहत लॉ ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट, सुपरवाइजर / कंसल्टेंट और सर्वेयर के कुल 42 पद भरे जाने हैं. भर्तियां संविदा के आधार पर 3 वर्ष के लिए की जानी है. CEPI की जरूरत और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर नौकरी की अवधि 1 साल और बढ़ाई जा सकती है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in या CEPI की आधिकारिक वेबसाइट, enemyproperty.mha.gov.in के भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक में जाकर फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है.
ऑफलाइन का भी है विकल्प
इस फॉर्म को डाउनलोड करके, उसका प्रिंट आउट निकाल लें. इसके बाद फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद उसको स्कैन कर लें. स्कैन की गई कॉपी को ईमेल में अटैच कर लें और cepi.del@mha.gov.in आईडी पर मेल कर दें. हालांकि, उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड का भी विकल्प दिया गया है. ऐसे में सर्कुलर में दिए गए पते पर 24 जून शाम 5 बजे तक फॉर्म जमा किया जा सकता है. सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है.
योग्यता
लॉ ऑफिसर – लॉ में डिग्री और 5 वर्ष का एक्सपीरिएंस
एडमिन ऑफिसर – सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी
चीफ सुपरवाइजर /कंसल्टेंट – सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी
सुपरवाइजर /कंसल्टेंट – MBA/BBA और हिंदी/अंग्रेजी का ज्ञान
सर्वेयर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास
