इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, ITBP ने हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू होगी एवं 7 जुलाई 2022 तक उम्मीदवार पदों के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा.
कुल 286 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें 158 पद हेड कांस्टेबल के, 90 हेड कांस्टेबल एलडीसीई के, 21 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के एवं 17 पद एएसआई स्टेनो के शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी गई है. साथ ही हेड कांस्टेबल पदों के लिए इंग्लिश एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. विस्तृत शैक्षिक योग्यता भर्ती का नोटिफिकेशन में देखें.
आयु सीमा
पदों के लिए 18 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि एलडीसी पदों के लिए यह 35 वर्ष है.
सैलरी
हेड कांस्टेबल पदों पर चयनित उम्मीदवारों को₹25500 से लेकर ₹81900 तक का मासिक वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा. वहीं एसआई कांस्टेबल पदों के लिए ₹29200 से लेकर ₹93200 तक निर्धारित है.
