राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हर कदम बेहद सावधानी से बरत रही है. अब कांग्रेस ने हरियाणा के विधायकों (Haryana Congress MLAs) को वहां से शिफ्ट कर छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) भेजने की तैयारी कर ली है. दिल्ली एयरपोर्ट ले जाने के लिए हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के घर पर बस लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक रायपुर से मेयर ऐजाज़ धेबर के नाम से रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में करीब 70 कमरे भी बुक हैं.
अभी तक जो विधायक हुड्डा के घर पहुंचे हैं, उनमें 25 के करीब विधायक हैं. इनकी संख्या कम ज्यादा हो सकती है. वहीं चिरंजीव राव का कहना है कि उनका कल जन्मदिन है तो जहां भी जाना होगा, वह वहां 1-2 दिन बाद पहुंच जाएंगे. शैलजा गुट के शमशेर गोगी भी हुड्डा आवास पर पहुंचे हैं. कुल पांच विधायक हुड्डा आवास पर नहीं आए हैं.
हुड्डा के घर पहुंचे ये विधायक
- इसराना विधायक बलवीर सिंह सिंह
- कलानौर से शकुंतला खटक
- विधायक जय वीर वाल्मीकि
- विधायक नीरज शर्मा
- विधायक जगवीर मलिक पंहुचे
- सुभाष गांगुली
- मोहम्मद इल्यास
- इंदु राज भालू
- बी एल सैनी
- मेवा सिंह
- धर्मसिंह छोक्कर
- रघुवीर कादयान
- गीता भुक्कल
- सुरेंद्र पवार
- आफताब अहमद
- बी बी बत्रा
- मामन खान
- कुलदीप वत्स, बादली विधायक
- राजेन्द्र जून, बहादुरगढ़ विधायक
- विधायक शीशपाल सिंह (शैलजा गुट)
- रेणु बाला (शैलजा गुट)
- शैली चौधरी (शैलजा गुट)
- प्रदीप चौधरी (शैलजा गुट)
- शमशेर गोगी (शैलजा गुट)
- भूपेंद्र हुड्डा
वो विधायक जो नही आए –
कुलदीप बिश्नोई
किरण चौधरी
चिरंजीव राव
अमित सिहाग
वरुण चौधरी
