
उपेंद्र डनसेना /
विभिन्न प्रतियोगिताओ और मनोरंजक कार्यक्रमो से सजी इस कार्यक्रम में शहर की सभी सक्रिय क्लब की महिलाये होगी शामिल,ट्रिनिटी में खेल मनोरंजन और भोजन का होगा अनुपम संगम |
रायगढ़ | देश की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय महिलाओ के सबसे पवित्र सावन का महीने का विशेष अंदाज में मनाने का निर्णय लिया गया है । इस वर्ष सावन को यादगार बनाने म्यूजिकल रंगीला सावन का नाम देकर महिलाओ के लिए विशेष खेल,म्यूजिकल गेम्स,और अन्य आकर्षक सरप्राइज गेम्स के साथ मानने तैयारी पूरी कर ली गई है ।
क्लब की उर्जावन अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने म्यूजिकल रंगीला सावन की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय नारी के जीवन मे सावन का महीना विशेष महत्व रखता है,इस महीने को मनाने और इस वर्ष की कार्यक्रमो को जीवंत व यादगार करने के उद्देश्य से लायनेस मिडटाउन द्वारा शहर की सभी महिला समाजसेवी संस्थाओ को एक मंच में जोड़कर एकता के साथ पर्व को मनाने का संकल्प है । कविता अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजिकल रंगीला सावन पूर्ण रूप से महिलाओ का ही कार्यक्रम होगा,इस कार्यक्रम में शहर की सभी महिलाओ की सक्रिय संस्थाओ को आमंत्रित किया जा रहा है | जिसकी मेजबानी लायनेस क्लब मिडटाउन करेगी । कार्यक्रम में कई खेलो को शामिल किया गया है | सभी खेल महिला क्लबो के मध्य होगा जिसमे प्रथम राउंड में अंताक्षरी का कार्यक्रम होगा,दूसरे राउंड में तीज पर्व को महत्व दिया जावेगा जिसमे सभी क्लब तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी सहभागिता देंगी ।
कविता अग्रवाल ने आगे बताया कि तीसरे राउंड में मिस और मिसेज तीज का होगा यह कार्यक्रम ओपन केटेगरी का होगा।श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि लायनेस क्लब मिडटाउन रायगढ़ शहर की सभी क्लबो को जोड़ने का एक प्रयास कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेम सद्भाव और एकता के साथ आपसी संबंधों को मजबूत करते हुए सावन व तीज के पर्व को यादगार बनाया जा सके।लायनेस का यह सावन मेला 25 जुलाई को संध्या 4 बजे से शहर के होटल ट्रिनिटी में प्रारम्भ होगी ।
क्लब की सचिव सरोज अग्रवाल से कार्यक्रम के बारे में जब जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा सभी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए बताया गया कि क्लब की अध्यक्ष कविता अग्रवाल के सब के साथ वाली सोच की नीति के तहत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है । उन्होंने अध्यक्ष कविता अग्रवाल के सोच की तारीफ करते हुए उक्त कार्यक्रम को आने वाले समय मे शहर के लिए मिल का पत्थर साबित होने वाला कार्यक्रम बताया।क्लब के अन्य सदस्यों ने भी कविता अग्रवाल की तारीफ करते हुए आने वाले समय मे कार्यक्रम को सभी क्लबो के एकता का प्रतीक बताया ।